Chegg India Kya Hai | Chegg India se paise kaise kamaye!

Chegg India Kya Hai: आज के समय में आप सभी लोग जानते हैं कि ऑनलाइन पैसा कमाना कितना आसान हो चुका है। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन काम करना नहीं जानते हैं और बिलकुल पैसे नहीं कमा पा रहे हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और पार्ट टाइम कुछ काम करके थोड़ा बहुत पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए आज का आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यहां पर हम आपको Chegg India के बारे में बताने वाले हैं कि Chegg India Kya Hai और Chegg India se paise kaise kamaye?

chegg-india-kya-hai-chegg-india-se-paise-kaise-kamaye

अगर आपका सपना बच्चों को पढ़ाने का है तो आपके लिए Chegg India बहुत बढ़िया विकल्प है क्योंकि यहां पर आप स्टूडेंट्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हैं। अगर आप बिल्कुल सही सही उत्तर देंगे तो इस काम के लिए आपको पैसा मिलेगा। एक तरह से आप समझ लीजिए कि आप यहां पर ऑनलाइन टेस्ट दे रहे हैं और यहां पर अगर सही जवाब देंगे तो आपको उसका पैसा मिल जाएगा।

अगर आपकी कक्षा बारहवीं तक की गणित काफी अच्छी है और आप हर सवाल को हल करने में सक्षम हैं तो आपको इस एप्लीकेशन पर जरूर आना चाहिए। यहां पर आपको काफी सवाल देखने के लिए मिलेंगे जिनको हल करने पर आपको पैसा मिलेगा। तो यह काफी बढ़िया तरीका है उन लोगों के लिए जो पढ़ाई करते हैं और उनको साथ में पार्ट टाइम के रूप में यह काम भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: Mobile Se Paise Kaise Kamaye – पैसा कमाने के 4 Best तरीके 2022

अगर आप एक टीचर है और आपके पास कोई नौकरी नहीं है तो भी आप इस काम को कर सकते हैं। यहां पर आपको काफी सारे सवाल देखने के लिए मिलते हैं। अगर आपको सब्जेक्ट के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप प्रश्नों को बहुत आसानी से हल कर सकते हैं।

आज के समय में चेग्ग के इंडिया एप्लीकेशन को बहुत लोग यूज कर रहे हैं और उससे बहुत सारा पैसा भी कमा रहे हैं। तो आईये अब जान लेते है कि Chegg India Kya Hai?

Chegg India Kya Hai – Chegg India वेबसाइट से पैसे कैसे कमायें 2022

Chegg-india-kya-hai-in-brief
Image: Chegg India

यहां पर हम सबसे पहले Chegg India Kya Hai के बारे में बात कर लेते हैं। जिन लोगों को इस एप्लीकेशन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो उनको सबसे पहले बताना जरूरी है कि Chegg India एक ऐसा एप्लीकेशन है जहाँ पर आपको काफी सारे अलग-अलग विषयों के सवाल देखने के लिए मिलते हैं और अगर आप उन सवालों को हल कर देते हैं तो आपको उसका पैसा दिया जाता है।

आप सभी लोगों के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस एप्लीकेशन पर सवाल कैसे आते हैं। तो यहां पर हम आपको बता दें, यह एक अमेरिकी एप्लीकेशन है जहां पर काफी सारे बच्चे ऑनलाइन एजुकेशन लेते हैं। अगर किसी बच्चे को यहां पर कोई भी सवाल समझ नहीं आता है तो वे अपने सवालों को इस एप्लीकेशन पर ही पोस्ट कर देते हैं।

इस तरह से पोस्ट किये गए सवालों को एक्सपर्ट लोग हल करते हैं। अगर आप उन सवालों को हल कर देंगे तो आप भी उस एप्लीकेशन के एक्सपर्ट टीचर बन जाते हैं और आपको इस काम के लिए पैसा दिया जाएगा।

Chegg India se paise kaise kamaye

ऊपर आप सभी लोगो ने Chegg India Kya Hai इसके बारे में जाना है। अब यहां पर हम चेक इंडिया से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं। आप सभी लोग जानते हैं कि यह ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर काफी सारे सवाल पूछे जाते हैं।

अगर आप उन सवालों का सही सही उत्तर देंगे तो इसके लिए Chegg India आपको पैसा देता है। यह एक काफी सुरक्षित वेबसाइट है और यहां पर कोई भी धोखाधड़ी नहीं होती है।अगर आप यहां पर सही उत्तर देंगे तभी आपको उस प्रश्न का पैसा मिलता है।

एक बात और, अगर आप यहां पर सही उत्तर लगातार देते रहते हैं तो आपको इस प्लेटफार्म पर अच्छी रैंकिंग मिलती है जिसके कारण आपको आगे और अच्छे-अच्छे प्रश्न देखने के लिए मिलते हैं। मतलब आपको लगातार प्रश्न मिलते रहेंगे और आप उन्हें हल करके अच्छे पैसे कमाते रहेंगे।

आप सभी लोगों ने Freelancing का नाम तो सुना ही होगा जहां पर हम ऑनलाइन घर बैठे काम करते हैं। ठीक उसी प्रकार से ही आप यहां पर इस एप्लीकेशन पर प्रश्नों को हल करके और उसका सही जवाब देंगे और इस काम के लिए आपको पैसा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 5 Best तरीके- Instagram se paise kaise kamaye in hindi

Chegg Download करके रजिस्ट्रेशन कैसे करे

जिन लोगों को इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है उन्हें नीचे बताए हुए स्टेप को फॉलो करना है क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप यहां पर सही तरीके से अपने मोबाइल में काम कर पाएंगे।

chegg-india-website
Image By: Chegg India
  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप के ब्राउज़र को खोलना है और वहां पर इसकी ऑफिशल वेबसाइट को सर्च करके ओपन कर लेना है।
  2. अब आप इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए तैयार हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको यहां पर अपनी ईमेल आईडी और जो भी पासवर्ड आप रखना चाहते हैं, उचित जगह पर डाल कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
  3. जब आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे उसके बाद आपको दोबारा से लॉगइन करना है। फिर आपको यहां पर एक टेस्ट देना होता है जिसमें अब से 12 सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप के 80% नंबर आते हैं तो आप इस टेस्ट को पास कर लेंगे वरना फिर आपको अगले महीने ही दोबारा इस टेस्ट को देने का मौक़ा मिलेगा।
  4. जब आप पहले टेस्ट को पास कर लेंगे उसके बाद फिर आपका एक और टेस्ट होता है जहां पर आप से 20 सवाल पूछे जाएंगे। उसके बाद डिग्री वेरिफिकेशन भी की जाती है। आपके पास इसके लिए ग्रेजुएशन होना बहुत जरूरी है।
  5. सबसे आखिर में आपको अपना पैन कार्ड डालना होता है जिसके बाद अब आप एक प्रोफेशनल Chegg India expert बन जायेंगे।

Chegg India Se Kitna Paisa Milta Hai

अगर आप इस वेबसाइट के जरिए किसी भी एक सवाल को हल करते हैं तो इसके लिए आपको 90 रुपये से लेकर 150 रुपए तक मिल जाता है। अगर आपको कोई भी सवाल हल करने में दिक्कत होती है या फिर आप उसको हल नहीं कर सकते हैं तो आप उसको स्किप भी कर सकते हैं।

मान लीजिए अगर आप 1 दिन में 5 सवालों को हल कर लेते हैं तो आपको ₹500 तक आसानी से मिल सकता है। अगर आप इससे भी ज्यादा सवालों को हल कर सकते हैं तो आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि आप इस वेबसाइट के जरिए कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Youtube Par Kis Tareeke Se Paise Kamate hain

Chegg India Contact

अगर आपको इस वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है या फिर आपका अकाउंट नहीं बनता है, तो आप इनके कस्टमर सपोर्ट ईमेल आईडी पर मेल करके मदद मांग सकते हैं।

अगर आपका कोई भी पेमेंट लेट हो रहा है या आपको Payment नहीं मिल पा रहा है तो इससे संबंधित समस्या के लिए आप इनके ई-मेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपने जाना Chegg India Kya Hai और Chegg India se paise kaise kamaye? अगर आपको लगता है कि आप अपने विषयों पर बहुत स्ट्रोंग हैं और आप किसी भी तरह के सवालों को हल कर सकते हैं तो आपको इस फील्ड में ज़रूर आना चाहिए।

अगर आप प्रति दिन केवल 5 प्रश्नों को ही हल करते हैं तो 150 रुपये प्रति प्रश्न की दर से आप एक महीने में रु. 22 हज़ार तक कमा सकते हैं।

Leave a comment