True Balance Se Paise Kaise Kamaye (top 3 तरीके ) | True Balance App Kya Hai

True Balance Se Paise Kaise Kamaye, How To Earn Money From True Balance In Hindi, True Balance App Kya Hai

True Balance Se Paise Kaise Kamaye:- आज के वर्तमान समय में कई सारे ऐसे एप्लीकेशन है, जो पैसे कमाने के लिए बेहतर से बेहतर विकल्प प्रदान करते हैं, लेकिन उसमें से कुछ ही ऐप आपके काम के बदले पैसे देते है,

तो ऐसे में अगर आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहें है, जिससे काम के बदले वाकई में पैसे कमाएं जा सकता है, तो आज हम आपकों इस लेख की सहायता से एक ऐप True Balance Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

हालांकि, इस True Balance App के माध्यम से आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका नही मिलेगा, लेकीन यदि आप इस लेख में बताए हुए तरीकों को इस्तेमाल करते है, तो आप अपने छोटे मोटे खर्च काफ़ी आसानी से मैनेज कर सकते है।  

Table of Contents show

True Balance App Kya Hai | ट्रू बैलेंस एप क्या है

True Balance एक ऐसा App है, जिसकी सहायता से आप Gas, Water, Electricity आदि का Bill Payment और DTH, Mobile, Broadband आदि का Recharge कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस App की सहायता Loan प्राप्त कर सकते है और इस ऐप को UPI App के रूप में इस्तेमाल कर सकते है तथा इस ऐप को 17 Oct 2014 को लॉन्च किया है।

वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है और मुख्य रूप से ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल लोन लेने के लिए करते हैं।

True Balance App Overview

App Name True Balance App 
Download 5 Cr Plus 
Size 24 MB 
Rating 4.4
Review 14 Lakh 
Released On Play Store 17 Oct 2014
Required Os Android 5.0 And 
True Balance Se Paise Kaise Kamaye

यह भी पढ़ें:

True balance Se Paise Kaise kamaye | ट्रू बैलेंस एप से पैसे कैसे कमाएं

दरअसल, True Balance App से पैसे कमाने के लिए आपको KYC प्रक्रिया पुरा करना पड़ेगा, जिसके लिए Pan Card और Aadhar Card की जरूरत होगी,

तो इस ऐप की सहायता से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इस ऐप में KYC की प्रक्रिया पूर्ण कर ले, फिर आप नीचे दिए हुए प्रक्रिया पर ध्यान देकर ट्रू बैलेंस एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सकते हैं।

1. Recharge करके True Balance App से पैसे कमाएं 

यदि आप भी True Balance App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ऐप में दिए हुए रिचार्ज की प्रक्रिया को अपना कर ट्रू बैलेंस ऐप से पैसे कमा सकते हैं। जी हां, आप रिचार्ज करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, 

क्योंकि जब आप ट्रू बैलेंस ऐप में कोई रिचार्ज करते हैं, तो उसके बदले आपको कुछ CashBack मिलेगा, जो रिचार्ज किए हुए धनराशि का दो से तीन प्रतिशत हो सकता है। यह अलग-अलग समय के अनुसार अलग-अलग कंपनी के ऊपर निर्भर करता है,

तो ट्रू बैलेंस ऐप की सहायता से रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट तरीका हो सकता है, तो आईए True Balance App Se Recharge Kaise Kare के बारे में जानकारी देते हैं।

  1. सबसे पहले आपको True Balance App को Open करना है।
  2. अब आपको Dashboard पर ऊपर Preped का विकल्प प्राप्त होगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर आपका सिम कौन से कंपनी का है? ये सेलेक्ट करना है। 
  4. अब आपको यहां पर जितने धनराशी का भी रिचार्ज करना है, वो अमाउंट आपको रिचार्ज प्लान में देखकर सेलेक्ट कर लेना होगा। 
  5. अब इसके बाद आपको नीचे की ओर Proceed का विकल्प प्राप्त होगा, आप उस पर क्लिक करें।
  6. अब आपने KYC करते वक्त जो पिन कोड का इस्तेमाल किया था, वो यहां पर दर्ज कर लें। 
  7. बस इतने प्रोसेस को पूरा करके आप काफी आसानी से नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं।
  8. इसके बाद आपको Cashback भी प्रदान किया जाएगा। 
  9. इस तरह आप काफी आसानी से Recharge करके पैसे कमा सकते हैं। 

2. Refer & Earn करके True Balance App से पैसे कमाए 

True Balance App की सहायता से पैसे कमाने का एक दूसरा तरीका यह है कि आप True Balance App को अपने किसी दोस्त या फिर अन्य व्यक्ति को रेफर करें, यदि आपके द्वारा रेफर किए हुए लिंक की सहायता से कोई व्यक्ति True Balance App में अकाउंट क्रिएट करता है,

तो उसके बदले भी आपको अच्छा खासा कमीशन कमाने का मौका मिलेगा। सामान्य रूप से कहा जाए, तो आपके प्रत्येक Refer पर ₹10 कमाने का मौका मिल सकता है और True Balance App रेफर कैसे करना है, इसके बारे में नीचे नाम प्रकार से बताया गया है।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले True Balance App को Open करना है। 
  2. अब आपकों Profile वाले में चले जाना है।
  3. इसके बाद Refer & Earn करने का विकल्प प्राप्त होगा, जिसपर आपको क्लिक करने की आवश्यकता होगी। 
  4. जिसके बाद थोड़ा सा नीचे आने पर आपको एक Refer link प्रदान किया जाएगा। 
  5. बस इसी Link को आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है। 
  6. इस प्रकार आप Refer कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

3. Loan लेकर True Balance App से पैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में इस बात की जानकारी दी है कि ट्रू बैलेंस एप लोन देने का भी कार्य करता है, जिसकी सहायता से आप ₹1,000 से ₹1,00,000 तक का लोन  2.4%/ Monthe के ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं,

जिसकी सहायता से आप कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं और आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। हालांकि, यह अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का बिजनेस शुरू करते हैं और आप कुछ बिजनेस को किस प्रकार से चलते हैं,

जिससे आपको उससे अच्छा खासा प्रॉफिट हो सके, तो ट्रू बैलेंस आपकी सहायता से जो भी लोन ले आप अपने रिस्क के आधार पर लोन ले और अपने इसके आधार पर ही बिजनेस स्टार्ट करें। वैसे, ट्रू बैलेंस आपकी सहायता से लोन लेकर पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है।

True Balance App Se Download Kaise Kare | ट्रू बैलेंस एप को डाउनलोड कैसे करें

True Balance App की सहायता से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store की सहायता से ये True Balance App Download करना है, जिसके लिए आप निचे दिए स्टेप follow कर सकते हैं।

  1. True Balance App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर को Open करना है।
  2. Play Store Open करने के पश्चात आपको इसके Search bar में जाकर True Balance App Type करके सर्च बटन पर क्लिक करना है।
  3. इसकेे पश्चात आपके मोबाइल स्क्रीन पर इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Install Option दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करने की आवश्यकता होगी।
  4. Install Option पर क्लिक करने के कुछ ही समय में आपके फोन में True Balance App डाउनलोड हो जाएगा। 

True Balance App Me Account Kaise Banaye | ट्रू बैलेंस एप पर अकाउंट कैसे बनाएं

True balance app को डाउनलोड करने के पश्चात इससे पैसे कमाने के लिए इस ऐप में आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, इसके लिए आप नीचे दिए हुए प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपकोTrue Balance App Open करना है।
  2. अब आपको यहां पर True Balance के Terms & Condition और Privacy Policy को Accept करने की आवश्यकता होगी, तो Agree & Continue वाले विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  3. उसके पश्चात आपको True Balance App को कुछ Permission Allow करना है। 
  4. Permission Allow करने के पश्चात आपको अपने भाषा का चयन करना है।
  5. इसके बाद आपको नीचे Start का बटन दिखाई देगा, तो आप उस पर क्लिक करें।
  6. इसके पश्चात आपके सामने रजिस्टर और लॉगिन का विकल्प प्राप्त होगा, यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  7. अब इसके बाद दर्ज किए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, OTP दर्ज करके वेरिफाई करें और Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  8. अब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा। ये पासवर्ड आपके 8 से 16 Character का एक पासवर्ड सेलेक्ट करना है और Next वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 
  9. इतना करते ही आपका अकाउंट True Balance App पर बन जाएगा। 
  10. इस प्रकार आप काफी आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो करके True Balance पर अपना अकाउंट बना सकते है। 

True Balance App Review

यदि आप True Balance App के Review के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में इस ऐप को काफी अच्छा खास रिस्पांस मिला है और दिन प्रतिदिन इस ऐप के डाउनलोडिंग की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

इसके अतिरिक्त इस ऐप को इस्तेमाल करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी काफी आसानी से आप इस ऐप में दिए हुए सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस ऐप के User को अक्सर इस ऐप द्वारा पैसे कमाने के नए-नए ऑफर मिलते हैं।

True Balance App Real Or Fake

True balance app एक रियल ऐप है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करने के पश्चात इस ऐप में दिए हुए सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

जैसा कि हम आपको बताया कि वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा है, जिससे आप यह समझ सकते हैं कि यह बिल्कुल एक रियल ऐप और आप इस ऐप को नि: संदेह इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ’S- True Balance Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. क्या True Balance App से लोन ले सकते है? 

जी हां, आप True Balance app के जरिए काफी आसानी से ₹1,000 से ₹1,00,000 तक का लोन ले सकते है।

Q2. ट्रू बैलेंस को पैसे बांटने में कितना समय लगता है?

यदि आपने ट्रू बैलेंस एप की सहायता से लोन आवेदन किया है, तो लोन प्राप्त करने के लिए आपको अधिकतम 30 मिनट का समय लग सकता है।

Q3. क्या ट्रू बैलेंस एप सुरक्षित है? 

जी हां, True Balance App बिल्कुल सुरक्षित है।

Q4. ट्रू बैलेंस ऐप असली है या नकली?

True balance App एक असली ऐप है, जिससे आप नि:संदेश इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q5. ट्रू बैलेंस ऐप का मालिक कौन है?

ट्रू बैलेंस एप के मुख्य रूप से तीन मालिक है जिनके नाम Cheolwon ‘Charlie’ Lee, Martin Lee और Jay Yi हैं।

Q6. ट्रू बैलेंस का हेड ऑफिस कहां है?

ट्रू बैलेंस का हेड ऑफिस हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है।

निष्कर्ष;- True Balance Se Paise Kaise Kamaye 

आशा करता हूं कि आपको यह True Balance Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आया होगा, क्योंकि आज के लेख में मैंने आप सभी को True Balance से पैसे कैसे कमाएं? इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस True Balance Se Paise Kaise Kamaye के पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और हम आपको बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप हमारे अन्य Post को पढ़ सकते हैं।

Leave a comment