New Year 2022 : Resolution Ideas in Hindi- नववर्ष संकल्प

Peoples Cheering Up each other after discussing New Year Resolution Ideas
Peoples Cheering Up each other after discussing New Year Resolution Ideas : Photo by cottonbro from Pexels

दोस्तों, नया साल 2022 बस आने ही वाला है। इस दिन का सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पहला इंतज़ार तो इसलिए हो रहा है कि इसके स्वागत मे जबर्दस्त पार्टी आयोजित की जाएगी। और दूसरा इंतज़ार इसलिए कि लोग नए साल मे New Year Resolution Ideas यानी की संकल्प लेंगे जिन्हे वो आने वाले वर्ष मे पूरा करने की अपेक्षा करते हैं।

आज के इस पोस्ट मे मैं आप लोगों के लिए ले कर आया हूँ संकल्पों का एक पिटारा, जिसमे निश्चित रूप से आप कोई ना कोई संकल्प तो चुनेंगे ही ।

New Year Resolution Ideas for Bachelors – बैचलर्स के लिए संकल्प

  1. इस साल एक Girlfriend ज़रूर बनायें।
  2. कम से कम दो ऐसे Boyfriends बनायें जो आपके लिए आपस मे लड़ें भी और आपका खर्चा भी उठायें ।
  3. फ़ेसबुक और इन्स्टाग्राम मे followers की संख्या बढ़ाना।
  4. किसी भी सामाजिक एक्टिविटी जैसे कि वृक्षारोपण मे भाग लें।
  5. ख़ुद का ख़र्च उठाने के लिए कोई पार्ट टाईम जॉब करें।

New Year Resolution Ideas for Students – विद्यार्थियों के लिए संकल्प

  1. आलस्य को त्याग दें और G – तोड़ मेहनत करें।
  2. अपना अधिकांश समय अच्छे दोस्तों और किताबों मे लगाएँ।
  3. समय का सदुपयोग करना सीखें।
  4. इस वर्ष परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने का प्रण करें।
  5. प्रण लें की इस वर्ष एक भी नकारात्मक विचार मन मे नहीं लाएंगे।

New Year Resolution Ideas for Housewives – पत्नियों के लिए संकल्प

  1. कोई ऐसा काम न करें जिससे पति नाराज़ हो जाए।
  2. शॉपिंग करने की जिद छोड़ दें।
  3. पति का मोबाईल फोन बार बार चेक न करें।
  4. पति का चरित्र जानने के लिए अपनी unknown सहेली के नंबर से whatsapp – whatsapp न खेलें।
  5. अगर मायके जाने की जिद पकड़ें तो उस पर कायम ज़रूर रहें और मायके ज़रूर जाएँ।

New Year Resolution Ideas for Husbands – पतियों के लिए संकल्प

  1. पत्नी को तकलीफ़ न हो इसलिए घर आने से पहले अपने फोन की मेमोरी क्लीन कर लें।
  2. WhatsApp की डीपी मे अपने साथ अपनी पत्नी की भी फोटो लगाएँ।
  3. शॉपिंग मे जाने से पहले अपने बजट का केवल आधा भाग ही पत्नी को बतायें, और ख़र्चा ज्यादा हो जाने पर पत्नी को तसल्ली दें की उसने पूरी समझदारी के साथ शॉपिंग की है।
  4. पत्नी को रात ठीक 12:00 बजे birthday wish करें। इसे भूलने का जोखिम न उठायें।
  5. वर्ष मे कम से कम दो बार पत्नी को कहीं बाहर घुमाने ज़रूर ले जायें। यह गहने दिलाने से ज्यादा सस्ता पड़ेगा। 😀

New Year Resolution Ideas for Employees – कर्मचारियों के लिए संकल्प

  1. कभी हार ना मानें। वर्ष मे कम से कम दो बार बॉस से लंबी छुट्टी ज़रूर मांगे।
  2. अपनी skills को मजबूत करें। इतना अच्छा काम करें कि बॉस आपको प्रमोशन देने के लिए मजबूर हो जाए।
  3. अपने सहकर्मियों की मदद ज़रूर करें और सारा क्रेडिट खुद ही ले लें। 😀
  4. प्रण करें कि घर पर पर्याप्त सोयें जिससे ऑफिस मे काम करने के लिए ज्यादा समय मिल सके।
  5. जिन कमियों की वजह से आपका प्रमोशन रुका हुआ है, उन्हे दूर करें, और प्रोन्नति पाएँ

New Year Resolution Ideas for IAS Aspirants – IAS के उम्मीदवारों के लिए संकल्प

  1. कम से कम किताबें रखें। जिनकी ज़रूरत न हो, वो या तो needy विद्यार्थी को दे दें, या एक बॉक्स मे ताला मार के रख दें।
  2. करेंट events के साथ updated रहें, मगर social media से outdated ही रहें।
  3. प्रण लें की इस वर्ष आप परीक्षा उत्तीर्ण करके ही रहेंगे। इसके लिए आप ताबड़ तोड़ मेहनत करें और पलंग तोड़ना छोड़ दे।
  4. UPSC memes से ही अपना मनोरंजन करें, facebook, twitter, instagram, whatsapp से दूर ही रहें। यहाँ काम कम और BC ज्यादा होती है।
  5. हौसला बुलंद रखें, आशावान बनें, और स्मार्ट वर्क करें। नकारात्मक विचारों को पास आने ही न दें।

दोस्तों, वैसे तो New Year Resolution Ideas की कोई कमी नहीं है, मगर, आप अगर स्वयं का मंथन करेंगे तो आपको अपने आप कोई न कोई आइडिया मिल ही जाएगा कि आपको क्या करना है और किस दिशा मे आगे बढ़ना है। उपरोक्त आइडिया तो केवल चंचल मन से निकले हैं, आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए स्वयं प्रण लें, अपना स्वास्थ्य अच्छा रखें, चित्त प्रसन्न रखें, सकारात्मक सोच रखें, आशावादी बने, मित्रों और घर परिवार से अच्छे संबंध बना कर रखें। यही जीवन मे काम आएंगे।

दोस्तों, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

Leave a comment