Raju Srivastava Biography in Hindi- राजू श्रीवास्तव की जीवनी

Raju Srivastava Biography in Hindi: आप सभी ने राजू श्रीवास्तव का नाम जरूर सुना होगा, जिन्हें हम गजोधर या राजू भैया के नाम से भी जानते हैं। यह इंडिया के पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं। लेकिन बहुत से लोग राजू श्रीवास्तव के जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं इसलिए हमारे आज के इस पोस्ट में आपको राजू श्रीवास्तव के जीवन के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी, ताकि आप अपने प्यारे comedian के बारे में जान सकें।

raju-srivastava-biography-in-hindi
Image Created at Canva

Raju Srivastava का जीवन परिचय (Raju Srivastava Biography in Hindi)

Raju Srivastava का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। इनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है और यह पेशे से एक कॉमेडियन हैं। राजू श्रीवास्तव एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव है जोकि एक कवि थे। इनके पिता को लोग बलाई काका के नाम से पुकारा करते थे।

Raju Srivastava बचपन से ही यह कॉमेडियन बनना चाहते थे इसलिए यह कानपुर से मुंबई आ गए। मुंबई में आने के बाद इन्होंने सबसे पहले अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की, जिसकी वजह से इनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और इसके बाद इन्होंने 1988 में रिलीज हुई तेजाब फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया।

लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलरलिटी “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” शो के बाद ही मिली थी। लाफ्टर चैलेंज शो के बाद इनकी पॉपुलरटी की बढ़ने वजह से इन्होंने बिग बॉस और बिग बॉक्स शो में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर भी कॉमेडी की थी जिसके बाद इन्हें पाकिस्तान से भी धमकियां आने लगी थी।

लेकिन इन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए आज के समय में ये एक इंटरनेशनल कॉमेडियन बन चुके हैं अब यह इंडिया के अलावा विदेशों में भी शो करते हैं।

अभी हाल ही में 10 अगस्त 2022 को Raju Srivastava जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे और ट्रेडमिल पर भागते समय चेस्ट में पेन होने की वजह से वह नीचे गिर गए। जिसके बाद उनके जिम ट्रेनर उन्हें फौरन अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उनकी तबीयत को स्थिर बताया है।

Raju Srivastava Biography in Hindi

Real nameसत्य प्रकाश श्रीवास्तव
Nick nameगजोधर, राजू भैया
जन्म तिथि25 दिसम्बर 1963
जन्म स्थानकानपुर, यूपी
उम्र (Raju Srivastava Age)57 वर्ष
लंबाई5 फुट 7 इंच
वजन70 किलो
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशाकॉमेडी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
शादी की तारीख1 जुलाई 1993
फिल्मी करियर की शुरुआत1988 तेजाब
टीवी सीरियल कैरियर की शुरुआतद ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
एक शो के charges6-7 लाख
कुल संपत्ति13 करोड़

राजू श्रीवास्तव का परिवार (Raju Srivastava Biography in Hindi)

पिता का नामरमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नामसरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नामदीपू श्रीवास्तव
पत्नी का नामशिखा श्रीवास्तव
बेटे का नामआयुष्मान श्रीवास्तव
बेटी का नामअंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव का फिल्मी करियर (Raju Srivastava Biography in Hindi)

 

वर्षफ़िल्म का नाम
1988तेजाब
1889मैम प्यार किया
1993बाजीगर
1993मिस्टर आजाद
1994अभय
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
2002वाह तेरा क्या कहना
2003मैं प्रेम की दीवानी
2006विद्यार्थी द पावर स्टूडेंट
2007बिग ब्रदर
2007मुम्बई तो गोवा
2010भावनाओ को समझो
2010बारूद द फायर लव स्टोरी
2017टॉयलेट एक प्रेम कथा
2017फिरंगी

राजू श्रीवास्तव का टीवी कैरियर (Raju Srivastava Biography in Hindi)

  • Raju Srivastava ने तेजाब फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था लेकिन इन्हें लोकप्रियता द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के बाद मिली।
  • इन्होंने शुरुआती समय में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की जिसके बाद इन्हें अमिताभ बच्चन का सेकंड फेस भी कह दिया गया था।
  • एक समय था जब कैसेट और सीडी का ज्यादा उपयोग किया जाता था उस समय इन्होंने अपनी एक कैसेट की श्रृंखला भी निकाली थी।
  • इन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के दूसरे सीजन में भी भाग लिया और उस शो को जीतकर “द किंग ऑफ कॉमेडियन” का खिताब हासिल किया।
  • Raju Srivastava ने 2013 में नच बलिए के सीजन 6 में भी भाग लिया, जो स्टार प्लस पर एक कपल डांस शो था।
  • यह ‘द इंडियन मज़ाक लीग‘ नामक एक शो में भी दिखाई दिए । यह एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो था जो लाइफ ओके पर प्रसारित होता था । इस शो के जज लोकप्रिय क्रिकेटर शोएब अख्तर एवं हरभजन सिंह थे।

राजू श्रीवास्तव का राजनीतिक करियर (Raju Srivastava Biography in Hindi)

  • अखिलेश यादव ने 2014 के कानपुर लोकसभा सीट के लिए राजू श्रीवास्तव को मैदान में उतारा था लेकिन बाद में 11 मार्च 2014 को इन्होंने टिकट वापस कर दिया और कहा कि इन्हें पार्टी की तरफ से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला हैं।
  • इसके बाद यह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे।
  • हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Raju Srivastava को स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामांकित किया, उसके बाद से ही ये स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भूमिका निभाते आ रहे हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूं कि आपको “Raju Srivastava का जीवन परिचय” पर लिखा मेरा यह पोस्ट ‘Raju Srivastava Biography in Hindi’ पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपना एक प्यारा-सा कमेंट भी जरूर करें।

ये भी पढ़ें:

Leave a comment