Share Market Kya Hai: दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसे कमा कर अमीर बनना चाहता है जिसके लिए कुछ लोग नौकरी तो कुछ बिजनेस करते हैं। यदि आप भी लाखों करोड़ों रुपए कमा कर अमीर लोगों की लिस्ट में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपको Share Market Kya Hota Hai इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।
Share Market का नाम सुनते ही लोगों के मन में सबसे पहले यह आता है कि यह एक जुए के समान है जिसमें बहुत ज्यादा रिस्क है। लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि रिस्क तो गाड़ी चलाने में भी है हो सकता है, हमने गाड़ी चलाई और हमारा एक्सीडेंट हो जाए। लेकिन हमें गाड़ी चलाना आता है तो हमें रिस्क लेने से डरने की क्या जरूरत है।
बिल्कुल उसी तरह यदि Share Bazar या Stock Market में पैसे इन्वेस्ट करने हैं तो इसके बारे में कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए और पूरी तरह रिसर्च करने के बाद ही किसी कंपनी के शेयर्स की ख़रीद फ़रोख्त (Buy and Sell Shares) करनी चाहिए।
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे Share Market Kya Hai और Share Market Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।

Share Market, एक ऐसा बाजार होता है जहां पर सैकड़ों कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। Stock Market में करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं और डूब भी सकते हैं। कोई भी व्यक्ति यदि किसी कंपनी का एक भी शेयर खरीदना है तो वह उस कंपनी का उसके फायदे और नुकसान (Profit and Loss) में हिस्सेदार बन जाता है।
यह बात तो हम सब समझते हैं कि हर कंपनी को अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी के पास तीन विकल्प होते हैं। पहला यह कि कंपनी खुद अपने पैसे व्यापार में लगाए या फिर किसी बड़े Investor से अपनी कंपनी में पैसे लगाने को कहे, और तीसरा तरीका होता है पब्लिक फंडिंग का इस्तेमाल करना।
Public Funding के लिए कंपनी आम लोगों से पैसे लेती है और वह इसे अपने Share Market में ऑफर करती है। इसे Initial Public Offer कहा जाता है। इसी के जरिए कोई भी व्यक्ति किसी कंपनी के शेयर्स को खरीद लेता है और उसका छोटा सा हिस्सेदार बन जाता है।
उदाहरण के लिए यदि किसी कंपनी की कीमत एक करोड़ रुपए है, और उसके मालिक नें एक लाख रुपए के Share निकाले तो प्रत्येक शेयर की कीमत 100 रुपए होगी। अब आप इसके 50 शेयर खरीदते हो तो इस कंपनी में ₹5000 के मालिक बन जाओगे।
Share Market Me Career Kaise Banaye | How to Make a Career in Share Market in Hindi
यदि भविष्य में उस कंपनी को फायदा होता है तो आपके पैसे 2 या 3 गुना बढ़ सकते हैं। यदि उस कंपनी को नुकसान होता है तो आपके पैसे कुछ कम भी हो सकते हैं या फिर हो सकता है कि आपके पूरे पैसे डूब जाएं।
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको किसी कंपनी के शेयर खरीदने पड़ते हैं। अगर आपने किसी ऐसी कंपनी का शेयर खरीद लिया जो नुकसान में चल रही है तो आपके पैसे पूरी तरह से डूब जाएंगे।
इसलिए आपको पैसे लगाने से पहले शेयर मार्केट को अच्छे से सीखना जरूरी है। इसे सीखने के कई सारे तरीके हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगायें ये सीख सकते हैं।
1. कुछ भी सीखने या समझने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है किताबें। Share Market के बारे में सीखने के लिए आपको इस टॉपिक पर कई तरह की Books मिल जायेंगी। इन्हें आपको कई बार पढ़ना चाहिए तब आप धीरे-धीरे शेयर मार्केट को समझने लगेंगे।
2. आपको किसी ऐसे व्यक्ति से राय (Advice) लेनी चाहिए जिसे शेयर मार्केट की जानकारी हो। क्योंकि जो पहले से इसमें पैसे इन्वेस्ट कर रहा है या इसके बारे में काफी रिसर्च (Research) कर चुका है, ऐसे किसी भी व्यक्ति की सलाह लेना काफी फायदेमंद होगा।
3. आपको शेयर मार्केट सीखने के लिए Business News जरूर देखनी चाहिए। ऐसा करने से कौन सी कंपनी फायदे में चल रही है कौन सी कंपनी नुकसान में चल रही है यह सब आपको न्यूज़ की मदद से पता लग सकता है।
4. आजकल शेयर बाज़ार पर Understanding Share Market Basics-Online Courses देखने को मिल जाते हैं। आप कुछ पैसे लगाकर ऐसे कोर्सेज खरीद सकते हैं जिनमें शेयर मार्केट का पूरा ज्ञान दिया होता है। कोर्स में दी गई वीडियोज़ बार-बार देखने से Share Market Kya Hai, यह आपको अच्छी तरह समझ में आ जाएगा।
यदि आप शेयर मार्केट से किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट बनाना होगा। Demat Account बनाने के 2 तरीके होते हैं पहला किसी ब्रोकर की मदद से और दूसरा, किसी भी Bank में जाकर आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
आप अगर किसी Broker के पास जाकर डीमैट अकाउंट खोलते है तो इसमें आपको सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि ये ब्रोकर आपको आपके Investment के हिसाब से कम्पनी Suggest करते हैं जिनके शेयर खरीद कर आप उन कंपनी के हिस्सेदार (Partner) बन सकते हैं।
जो Demat Account आप शेयर खरीदने के लिए खोलते हैं, उसी में आपके शेयर्स के पैसे रखे जाते हैं। यह अकाउंट आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है इसलिए यदि आप डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना होगा।
डीमेट अकाउंट KYC पूरी करने के बाद ही एक्टिव होता है। इसके लिए आपके पास कोई भी आईडी प्रूफ होना चाहिए जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो। आपके पास आपका PAN Card भी निश्चित रूप से होना चाहिए। जो भी पैसे आपके डिमैट अकाउंट में होते हैं उसे आप जब चाहें अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।
स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है- What is Stock Exchange in Hindi?
अब आप Share Bazar के बारे में सीख रहे हैं तो आपको स्टॉक एक्सचेंज के बारे में पता होना चाहिए कि यह क्या होता है। दोस्तों, Stock Exchange उस संस्थान को कहते हैं जहां शेयर बाजार चलाया जाता है।
स्टॉक एक्सचेंज में कई सारी कंपनियों को लिस्ट (List) किया गया होता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि किसी भी कंपनी को, खुद को आगे बढ़ाने के लिए पब्लिक फंडिंग की जरूरत पड़ती है। बस इसी के लिए कंपनी को खुद को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवाना होता है।
लिस्ट कराने के बाद ही कोई कंपनी अपने शेयर्स को Share Market में ला सकती है और इनिशियल पब्लिक ऑफर कर सकती है। इसके बाद कोई भी व्यक्ति अपना डीमैट अकाउंट बनाकर उस कंपनी के शेयर खरीद सकता है।
National Stock Exchange और Bombay Stock Exchange, दोनों इंडिया के दो मेन स्टॉक एक्सचेंज हैं, जहां से हम शेयर खरीद और बेच सकते हैं। जिन ब्रोकर से हम डीमेट अकाउंट खोलते हैं वह सब इन्हीं स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते हैं।
दोस्तों Share Market का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप जब चाहें इसमें लगाए हुए पैसे निकाल सकते हैं और अपनी मर्जी से किसी भी कंपनी में पैसे लगा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति, बिना सोचे समझे और रिसर्च किए हुए किसी भी कंपनी में पैसे लगा देता है तो इसकी कोई गारंटी नहीं होती कि उसे फायदा होगा।
जब आप अच्छे से रिसर्च करके Share Market को पूरी तरह से समझने लगते हैं तो आपको खुद ब खुद समझ आने लगता है कि कौन सी कंपनी फायदे में जाएगी और कौन सी नुकसान में। यदि आपने किसी कंपनी के शेयर खरीदे हुए हैं और आप को ऐसा लग रहा है कि यह कंपनी धीरे-धीरे घाटे में जा रही है तभी आपको अपने पैसे वापस निकाल लेना चाहिए।
यदि आप शेयर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ऐसी Company के शेयर खरीदने चाहिए जिसकी कीमत अभी कम है लेकिन आपको अपने रिसर्च के अनुसार ऐसा लग रहा है कि इस कंपनी के शेयर की कीमत Future में ज़रूर बढ़ सकती है।
शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें?
शेयर मार्केट में शेयर खरीदने की शुरुआत करने से पहले आपको इसे अच्छे से सीख लेना चाहिए।
इसके लिए आप कोर्स खरीद सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं, किसी अच्छे सलाहकार से सलाह ले सकते हैं, बिजनेस न्यूज़ देख सकते हैं और शेयर मार्केट पर रिसर्च कर सकते हैं।
भारत में शेयर कैसे खरीदें?
यदि आप भारत में शेयर्स खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले किसी ब्रोकर से डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा। इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
इसके साथ ही आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए जिससे आप केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद आप किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीद और भेज सकते हैं।
शेयर कब खरीदें और बेचें?
आपको किसी कंपनी का शेयर तब खरीदना चाहिए जब शेयर के खरीदार बहुत कम हों, क्योंकि ऐसे समय में शेयर की कीमत काफी कम हो जाती है।
यदि आपको लग रहा है कि वह कंपनी नुकसान में जा रही है तो आपको अपने पैसे बर्बाद होने से पहले शेयर्स को बेच देना चाहिए।
निष्कर्ष | शेयर मार्केट क्या होता है?
आज हमने आपको बताया कि Share Market Kya Hai और किस तरह शेयर मार्केट से आप पैसे कमा सकते हैं। शेयर मार्केट एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप रातों रात करोड़पति बन सकते हैं और ऐसा भी हो सकता है कि कुछ ही दिनों में कंगाल हो जायें। इसलिए आपको शेयर मार्केट में पैसे तभी लगाने चाहिए जब आपके पास इतने पैसे हों कि नुकसान से आपको ज्यादा फर्क ना पड़े।
आपको शुरुआत में काफी कम पैसे लगाने चाहिए। केवल कोई यूट्यूब वीडियो देख लेने से या किसी व्यक्ति के बता देने से आपको कभी शेयर्स खरीद कर रिस्क नहीं लेना चाहिए। जब तक आप इस क्षेत्र में अधिक से अधिक नॉलेज और एक्सपीरियंस प्राप्त ना कर लें तब तक आपको कोई बड़ी राशि शेयर मार्केट में नहीं लगानी चाहिए।