Photo Ko PDF Kaise Banaye In Hindi 2021

Photo Ko PDF Kaise Banaye In Hindi: हेलो दोस्तों आज के समय में देखिए हर किसी के पास मोबाइल फोन तो होता ही है और हम उससे फोटो खींचते रहते हैं लेकिन अगर आपको कभी भी उसी फोटो का पीडीऍफ़ बनाना पड़ जाए तो आप कैसे बनाएंगे क्योंकि आपके मोबाइल में इनबिल्ट ऐसा कोई भी फीचर नहीं आता है जिससे आप फोटो से पीडीएफ बना सकें।

लेकिन अगर आपके कॉलेज या फिर किसी भी जगह पर पीडीएफ लगना हो और आपने उसका फोटो खींचा हो तो आपको पेड़े बनाने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन एप्लीकेशन मिलते हैं। लेकिन वहां पर फोटो सहित पीडीएफ नहीं बन पाता है और सर आपका काफी ज्यादा समय भी खराब होता है तो आज हम यहां पर आपको पीडीएफ कैसे बनाते हैं इससे संबंधित हर जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

अब हम आपको एक कॉलेज का ही उदाहरण ले कर समझाते हैं कि अगर आप कभी भी कॉलेज नहीं जाते हैं और जो भी पुराना काम होता है उसका आप फोटो खींच लेते हैं। लेकिन जब आप बाद में उन्हीं फोटो को देखते हैं तो वह आगे पीछे होते हैं और आपको कुछ समझ नहीं आता है लेकिन वहीं अगर आप पीडीएफ को बनाते हैं। तो वहां पर आप का सीरियल से फोटो बनके मिलेगा जिससे आपको यहां पर ज्यादा कंफ्यूजन नहीं होता है इसी की वजह से लोग पीडीएफ को बनाना ज्यादा उचित समझते हैं।

तो अब चलिए हम यहां पर आपको बताएंगे कि आप पीडीएफ किन-किन तरीकों से बना सकते हैं और अगर आपने कभी भी फोटो खींच कर अपने मोबाइल में रखा है। तब उसकी भी पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करेंगे उन सभी चीजों के बारे में आपको यहां जानकारी मिलने वाली है।

Mobile Me Photo Ko PDF Kaise Banaye In Hindi

तो यहां पर हम सबसे पहले आपको मोबाइल से करके बताएंगे कि आप कैसे अपने मोबाइल में जो भी फोटो डाली होती है उसका पीडीऍफ़ बना सके। क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल ही होता है बहुत कम लोग होते हैं जो कि कंप्यूटर पर फोटो से पीडीएफ को बनाते होंगे। लेकिन हम यहां पर कंप्यूटर के बारे में भी बताएंगे कि आप कंप्यूटर से कैसे बना सकते हैं।

Document Scanner – PDF Creator PDF Convert In Hindi :

Photo Ko PDF Kaise Banaye In Hindi के लिए आपको एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है बिना एप्लीकेशन के आप यहां पर अपनी किसी भी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट नहीं कर पाएंगे। तो हम जहां पर आपको डॉक्युमेंट स्कैनर नाम के एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। तो उसे कैसे हम यहां पर अपनी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करते हैं उसके सभी स्टेप आपको नीचे बताने वाले हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर डॉक्युमेंट स्कैनर नाम की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।
  • अब जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को खोलेंगे तो आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी तो उन परमिशन को आप दे दें।
  • सामने वहीं पर आपको इमेज टो पीडीएफ का एक ऑप्शन मिल जाएगा जैसे यह आप उस पर क्लिक करेंगे। तो उसमें आपको अपलोड करने का एक ऑप्शन मिलेगा तो आपको उस जगह पर अपनी एक फोटो को अपलोड कर देना है जिसका आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं।
  • अब आपको यहां पर कन्वर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके थोड़ा सा समय देना है उसके बाद आपका यहां फोटो पीडीएफ में कन्वर्ट हो जाएगा।

तो इस तरीके से आप अपने किसी भी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं यहां पर गूगल प्ले स्टोर पर आपको और भी बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जो कि आपकी फोटो को पीडीएफ में बहुत आसानी से कन्वर्ट कर लेते हैं यहां सिर्फ मैंने एक एप्लीकेशन के ही बारे में आपको बताया है।

Computer Me Photo Ko PDF Kaise Banaye In Hindi

अगर आप कंप्यूटर पर सबसे ज्यादा काम करते हैं और वहीं पर आपके पास कुछ फोटो डाले हुए जिनका आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डालने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज के समय में आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन ही बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो कि आपके फोटो को पीडीएफ में बहुत आसानी से कन्वर्ट कर लेती हैं। तो यहां पर हम नीचे आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बताएंगे और साथ में सभी स्टेप भी समझाएंगे जिससे आपको आगे कोई भी दिक्कत ना हो।

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को खोल लेना उसके बाद वहां पर आपको JPG To PDF या फिर Image to pdf लिखकर सर्च करना है।
  • अब आपके सामने यहां पर बहुत सारी वेबसाइट दिखेंगी जिसमें से https://www.ilovepdf.com/ वेबसाइट पर क्लिक करे।
  • आपको अपने कंप्यूटर से फोटो को अपलोड कर देना है उसके बाद आपका फोटो पीडीएफ में कन्वर्ट हो जाएगा और वही पर आपको डाउनलोड का एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर में फाइल सेव हो जाएगी।

तो ऊपर हमने आपको मोबाइल और कंप्यूटर से किसी भी फोटो का पीडीएफ बनाना है उसके बारे में तो हमने आपको बता दिया अब आप अपने मोबाइल में कैसे किसी भी किताब की पीडीएफ बनाएं उसके लिए कौन सा एप्लीकेशन सबसे अच्छा है उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है। अब जैसे कभी भी आपको कोई भी टेस्ट होता है उसका पेश होते हैं वह करीब 5 से 10 होते हैं तो उसका अगर आप आईडी बनाना चाहते हैं तो मैं आपको हमेशा Adobe Scan: PDF Scanner ही सजेस्ट करूंगा क्योंकि ये काफी अच्छा एप्लीकेशन है आप बहुत आसानी से पीडीएफ बना पाएंगे।

Read More About:

Mobile se tv kaise chalayen

Email id kaise banaye in hindi 2021

Conclusion

तो यहां पर दोस्तों हमने आपको Photo Ko PDF Kaise Banaye In Hindi बनाते हैं इसके बारे में बताएं और आपके भी किसी भी दोस्त को ऐसी दिक्कत होती हो वह पीडीएफ नहीं बना पाता हो तो आप उसको यह आर्टिकल जरूर शेयर करें जिससे उसको भी जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a comment