Photo Se Text Kaise Copy Kare

Photo Se Text Kaise Copy Kare: हेलो दोस्तों कैसे हो सब लोग दोस्तों आजकल देखिए हर कोई अपने मोबाइल से फोटो खींचता ही रहता है अगर आप किसी स्कूल या फिर कॉलेज के छात्र हैं और आपने किसी के भी नोट की फोटो खींच ली है और अब आप इस नोट में जो भी कुछ लिखा हुआ है आप उसको कॉपी कैसे करें मतलब जो भी फोटो में टेक्स्ट लिखा हुआ है उसको आप कॉपी कैसे कर सकते हैं क्या आप इसके बारे में जानते हैं।

हम लोगों को आजकल देखिए फोटो खींचना बहुत सरल हो गया है अब जब हमें फोटो में से किसी भी टेक्स्ट को निकालना पड़ जाए तब दिक्कत हो जाती है क्योंकि आपके मोबाइल में ऐसा पहले से कोई एप्लीकेशन डाला हुआ नहीं आता है जो कि आपके फोटो में जो भी अक्षर है उनको कॉपी करके आप अपने मोबाइल पर नोटबुक में लिख सके लेकिन हम यहां पर आपको यह भी तरीका बताएंगे कि आप कैसे यह सब चीजें कर सकते हैं।

वैसे तो किसी भी फोटो में से टेक्स्ट को कॉपी करना काफी सरल है लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं या फिर जिन लोगों को मोबाइल के बारे में कम जानकारी है उन लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत आती है लेकिन अब आपकी यह दिक्कत भी दूर होने वाली है क्योंकि यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप फोटो में से किसी भी अक्षर को कॉपी कैसे कर सकते हैं।

Photo Se Text Kaise Copy Kare

Photo Se Text Kaise Copy Kare 2021 – 3 Best Method

यहां पर हम आपको 3 तरीके बताएंगे जिससे आप किसी भी फोटो के टेस्ट को कॉपी कर पाएंगे अगर आप मोबाइल लैपटॉप या फिर ऑनलाइन इंटरनेट के जरिए करना चाहते हैं। उन सभी तरीकों के बारे में यहां पर हम बात करेंगे और यहां पर हम आपको स्टेप भी बताएंगे कि कैसे आपको सारी चीजें करनी होती हैं तो यहां पर आपको आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Photo Se Text Kaise Copy Kare Full Steps In Hindi

तो मोबाइल से किसी भी Photo Se Text Kaise Copy Kare के लिए आपको एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है बिना एप्लीकेशन के आप यहां पर यह कुछ भी नहीं कर सकते तो कौन से एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है और कैसे करना है उसकी सारी जानकारी हमने आपको नीचे देंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है उसके बाद वहां पर टेक्स्ट स्कैनर नाम लिखकर सर्च करना है।
  • अब आपके सामने वहां पर बहुत सारे एप्लीकेशन आएंगे तो उनमें से टेक्स्ट स्कैनर नाम के एप्लीकेशन को ही इंस्टॉल करना है।
  • जैसे ही आप यहां पर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेंगे तो फिर आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगे जो कि आपको दे देनी है।
  • अब आपके सामने कैमरा खुल जाएगा तो अगर आपके सामने कोई भी ऐसा टेक्स्ट है जिसको आप कॉपी करना चाहते तो आप कैमरे के सामने ले जाएंगे तो उसके बाद वहां पर आपको फोटो खींच लेना है फोटो खींचने के बाद जो भी टेक्स्ट होगा वह आपके सामने आ जाएगा और आप उसको कॉपी कर सकते हैं।
  • अगर पहले से ही आपके पास कोई भी फोटो डाला हुआ है और आप उसमें से ही किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते हैं तो पहले आपको उस फाइल को सिलेक्ट करना है मतलब उस फोटो को सिलेक्ट करके टेक्स्ट फॉरमैट पर क्लिक करना है फिर इसके होने के बाद आपके पास सारे टेक्स्ट आ जाएंगे और आपको जो भी टेक्स्ट चाहिए आप उसको कॉपी कर सकते हैं।

Computer Par Photo Se Text Kaise Copy Kareलें

अगर आपके पास कंप्यूटर है उसमें से किसी भी फोटो के टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते हैं तो आप किसी सॉफ्टवेयर को ही इंस्टॉल करेंगे । लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका मेमोरी फालतू में भरेगा और फिर आपका जो भी लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है वह हैंग करने लगेगा तो इससे बचने के लिए आपके पास गूगल है। आप सब सोच रहे होंगे कि गूगल से कैसे हम किसी भी फोटो के टेक्स्ट को कॉपी कर लगे तो अब नीचे आपको सभी स्टेप को देखना है।

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को खोलकर उसमें जीमेल अकाउंट को लॉगइन कर ले।
  • अब आपको अपना गूगल ड्राइव खोलना है तो गूगल ड्राइव खोलने के लिए जैसे ही आप अपने जीमेल अकाउंट खोलेंगे तो सबसे ऊपर सीधे हाथ पर आपको कुछ डॉट डॉट दिखाई देंगे उस पर आप क्लिक करेंगे तो वहीं पर आपको गूगल ड्राइव मिल जाता है।
  • अब आपको गूगल ड्राइव पर फोटो को अपलोड करना है जिसका आप टेक्स्ट कॉपी करना चाहते हैं।
  • जब फोटो को आप अपलोड कर लेंगे तो आप उसको doc file मोड में खोलेंगे।
  • अब आप किसी भी टेक्स्ट को आसानी से कॉपी कर सकते हैं।

यह एक बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप अपने कंप्यूटर पर बिना किसी सॉफ्टवेयर को डालें किसी भी फोटो के टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं अगर आपको पीडीएफ से किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करना है तब भी आप यह तरीका चुन सकते हैं।

Online Photo Se Text Kaise Copy Kare

अब आप कोई एक ऐसा तरीका ढूंढना है जो कि मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर चल सके तो आप ऑनलाइन बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जिनके जरिए आप किसी भी फोटो के टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं । लेकिन ध्यान रहे कि जिस भी वेबसाइट पर आप जा रहे हैं वह काफी अच्छी होनी चाहिए क्योंकि कभी कबार कुछ ऐसी वेबसाइट भी होती हैं जो कि अपने अंदर वायरस को भी लेकर बैठी होती हैं । जब आप वहां से किसी भी फाइल को कॉपी करते हैं तो वह वायरस आपके मोबाइल या फिर कंप्यूटर में भी आ सकता है।

तो ऑनलाइन कैसे हम किसी भी फोटो के टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं अब उसके बारे में जानते हैं तो नीचे हम आपको कुछ स्टेप बताएंगे जिसके जरिए आप ऑनलाइन यह सब कुछ कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको किसी ब्राउजर को खोल लेना है उसके बाद आपको इमेज टो टेक्स्ट कन्वर्टर लिखना है।
  • तो आपके सामने वहां पर बहुत सारे वेबसाइट खोल कर आएंगे जिसमें से आप smallseotool.com को ओपन करें।
  • अब आपको अपने उस फोटो को डाल देना है जिसका आप टेक्स्ट कॉपी करना चाहते हैं। जैसे ही आप उसको अपलोड करेंगे तो उसके बाद आपको वहां पर टेक्स्ट बिक जाएगा ।तो जिस भी टेक्स्ट हो आप कॉपी करना चाहते हैं उसने आप ऑनलाइन कॉपी कर पाएंगे।

Read More About :

Mobile se tv kaise chalayen

किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें

Email id kaise banaye in hindi 2021

Conclusion

तो यहां पर हमने आपको 3 तरीके बताएं जिससे आप ऑनलाइन Photo Se Text Kaise Copy Kare आसानी से कॉपी कर सकते हैं अगर आपको यह सब कुछ करने में दिक्कत आती हो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे उनको भी यह जानकारी मिल सके।

Leave a comment