Binomo App क्या है – इससे पैसे कैसे कमाएं

Binomo App Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं, तो आपने कहीं ना कहीं Trading के बारे में जरूर सुना होगा। आज के समय में लाखों लोग अपने मोबाइल फोन से ट्रेडिंग करके घर बैठे पैसे कमाते हैं।

वैसे तो ट्रेडिंग करने के लिए कई सारे App, प्ले स्टोर पर मौजूद है। लेकिन Binomo App ट्रेडिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। बीनोमो में ट्रेडिंग करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं होती, क्योंकि यह एक Binary Trading App है।

यदि आप नहीं जानते कि Binomo App क्या होता है और Binomo App Se Paise Kaise Kamaye, तो यह लेख आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। आज हम आप को Binomo App Kya Hai और किस तरह आप बाइनरी ट्रेडिंग करके घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बीनोमो एप के जरिए पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

binomo-app-kya-hai-binomo-app-se-paise-kaise-kamaye
Binomo Kya Hai: Image Created at Canva

Binomo App Kya Hai in Hindi

Binomo एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें Binary Trading करके कोई भी पैसे कमा सकता है। Binomo App से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसमें ज्यादा पैसा भी नहीं लगता है। बिनोमो के अंदर कई खास फीचर्स होने के साथ यह यूजर फ्रेंडली भी है, इसलिए इसे ट्रेडिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

प्ले स्टोर से इस ऐप को दस लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है। Binomo App में ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको केवल $10 की जरूरत होती है।

इस में आप नेशनल और इंटरनेशनल दोनों करेंसी में निवेश कर सकते हैं। ट्रेडिंग करने के लिए आप इसमें 4 तरह के Binomo Account खुलवा सकते हैं। इसके अलावा बीनोमो एप में आप 50 से भी ज्यादा करेंसी में trade कर सकते हैं।

इसमें आपको एक Live Graph दिया जाता है जिसे देखकर आपको अनुमान लगाना होता है और हां या ना में जवाब देने के बाद जब Result शो किया जाता है, तब पता चलता है कि आप जीते हैं या हारे हैं।

जिन लोगों को ट्रेडिंग करने का कोई अनुभव नहीं है उनके लिए भी भी Binomo App से पैसे कमाना काफी आसान है। यह अपने नए Users को एक डेमो अकाउंट भी देता है, जिसमें आप बिना कोई पैसे खर्च किए ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं।

अन्य लाभदायक पोस्ट…
MPL Kya Hai- MPL Se Paise Kaise Kamaye
Battleground Mobile India Game Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Google AdSense Kya Hai | Google AdSense se paise kaise kamaye-2 Best Ways!
Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसे कमाना कैसे शुरू करें?

Binomo App Download Kaise Kare

  • Binomo App को आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको बिनोमो लिखकर सर्च करना है।
  • यहां आपको इंस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप करके आप ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप बिनोमो की ऑफिशियल वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Binomo Account Kaise Banaye

  • प्ले स्टोर से Binomo App इंस्टॉल करने के बाद ऐप ओपन करें।
  • ऐप खोलने के बाद आपको Log in और Sign up दोनों ही ऑप्शन दिखेंगे। आप पहली बार बिनोमो पर अकाउंट बनाने जा रहे हैं इसलिए साइन अप पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी डालने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद अपना पासवर्ड बनाएं।
  • ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद साइन अप पर टैप करें।
  • इस तरह आपका बिनोमो अकाउंट बन जाएगा।
  • बीनोमो में आपको केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी करनी होती है जिसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।

Binomo Account Me KYC Ke Liye Documents

Binomo App में अकाउंट बनाने के लिए आपको ID Verification की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। इसके लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए:

  • आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए।
  • आपके पास आपका बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

Binomo App में अकाउंट के प्रकार (Types of Binomo Accounts)

1. डेमो अकाउंट (Binomo Demo Account)
यह अकाउंट आपको बिनोमो में अकाउंट बनाने के बाद दिया जाता है। डेमो अकाउंट से ट्रेडिंग कैसे करें यह सीखा जा सकता है। जिन लोगों को ट्रेडिंग का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है उनके लिए डेमो अकाउंट काफी हेल्पफुल होता है।

इस अकाउंट में बीनोमो द्वारा आपको पैसे दिए जाते हैं जिसे इन्वेस्ट करके आप धीरे-धीरे ट्रेडिंग करना सीख जाते हैं।
2. स्टैंडर्ड अकाउंट (Binomo Standard Account)
बीनोमो का यह दूसरा अकाउंट है जिसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको न्यूनतम ₹350 जमा करने होते हैं। इस अकाउंट में ट्रेडिंग करने के लिए आप 5 तरह की करेंसी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस अकाउंट में ट्रेडिंग करके जो भी पैसे आप जीतते हैं, वह 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त किए जा सकते हैं।
3. गोल्ड अकाउंट (Binomo Gold Account)
जब आप Binomo App में ट्रेडिंग करते हुए ₹30,000/- तक इन्वेस्ट कर चुके होते हैं, तब उसके बाद आपको गोल्ड अकाउंट मिलता है। इसमें आपको कई तरीके के लाभ मिलते हैं। इसमें जीती हुई राशि, आप 24 घंटे के अंदर अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

जिन लोगों को गोल्ड अकाउंट मिल जाता है उन्हें सप्ताह में एक बार 5 परसेंट का कैशबैक भी प्रदान किया जाता है। इसके अलावा आपको इसमें इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाती है, जिससे आप निवेश में होने वाले नुकसान को Recover कर सकते हैं।
4. वीआईपी अकाउंट (Binomo VIP Account)
जब कोई व्यक्ति Binomo में ₹65,000/- तक या फिर उससे ज्यादा निवेश करता है तो उसे वीआईपी अकाउंट प्रदान किया जाता है। इस अकाउंट में ऊपर बताए तीनों अकाउंट की तुलना में कहीं ज्यादा लाभ मिलते हैं।

इसमें जीती हुई राशि को आप 4 घंटे के अंदर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस अकाउंट में आपको 90% का प्रॉफिट मिलता है और 61 Assets, ट्रेडिंग करने के लिए मिल जाते हैं।

इसके अलावा वीआईपी अकाउंट में इंश्योरेंस, पर्सनल मैनेजर और रिस्क फ्री ट्रेडिंग की सुविधा भी User को प्रदान की जाती है।

Binomo App से पैसे कैसे कमायें

दोस्तों अभी तक आप यह तो समझ गए होंगे कि बिनोमो एक बाइनरी ट्रेडिंग एप है जिससे पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करनी होती है। इसमें आपको लाइव ग्राफ दिया जाता है जिसमें अनुमान लगाकर आप हार या जीत सकते हैं।

निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करके आप बिनोमो में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं:

1. बिनोमो में ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले करेंसी का चुनाव करना होता है। Binomo App में आपको कई सारी करेंसी दिखाई जायेंगी, जिनके सामने प्रॉफिट भी लिखा हुआ होता है। आप जिस करेंसी का चुनाव करेंगे, उसी के हिसाब से आपको इन्वेस्ट करना होगा। जीती हुई राशि भी आपको उसी करेंसी में वापस मिलेगी।

2. जब आप ट्रेडिंग के लिए करेंसी का चुनाव कर लेते हैं तब उसके बाद आपको समय का चुनाव करने का ऑप्शन मिलता है। आप ट्रेडिंग करने के लिए 1 मिनट से लेकर 60 मिनट तक का समय चुन सकते हैं। जो समय आप चुनेंगे उसके बाद ग्राफ रुकने पर आपको आपका रिजल्ट मिलेगा।

3. ट्रेडिंग के लिए समय का चुनाव करने के बाद, आपको स्क्रीन में दाहिनी ओर (Right Hnad Side) इन्वेस्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपको वह राशि लिखनी है जो आप ट्रेडिंग के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

4. यह सब करने के बाद आपको ट्रेडिंग शुरू करनी है और ग्राफ को ध्यान से देखना है। ग्राफ देख कर आपको यह अनुमान लगाना है कि ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे। यदि आपको लग रहा है कि ग्राफ ऊपर की ओर जाएगा तो दाहिनी ओर दिख रहे UP बटन पर क्लिक करिए। अगर लगता है कि ग्राफ नीचे जाएगा तो दाहिनी ओर दिख रहे Down बटन पर क्लिक करिए।

5. अब अगर आपने डाउन पर क्लिक किया है और ग्राफ भी नीचे चला गया तो आप जीत जाएंगे लेकिन ग्राफ ऊपर चला गया तो आप हार जाएंगे। इस तरह आप हर रोज बीनोमो पर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें…
Chegg India क्या है | Chegg India se Paise Kaise Kamaye!
5 Best तरीके- Instagram se paise kaise kamaye in hindi
Bitcoin Kya Hota Hai?
RuPay Card kya hai!
Mobile Se Paise Kaise Kamaye – पैसा कमाने के 4 Best तरीके

Binomo App में पैसे डिपॉजिट कैसे करते हैं

बीनोमो में ट्रेडिंग करने के लिए जितनी राशि की जरूरत आपको होती है उसे आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट से बिनोमो अकाउंट में जमा कर सकते हैं।

  • बीनोमो का डैशबोर्ड ओपन करें। यहां Right Hand Side दिखाई दे रही तीन लाईनों पर टैप करें।
  • यहां आपको Balance का ऑप्शन मिलेगा। अब इस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको Deposit लिखा हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप बिनोमो अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं।
  • बीनोमो में न्यूनतम 350 रुपए से लेकर जितना एक इन्वेस्टर चाहे उतने पैसे रख सकता है।

Binomo App में पैसे कैसे Withdraw करते हैं

बीनोमो एप में ट्रेडिंग द्वारा जीती गई राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

  • बीनोमो का डैशबोर्ड Open करने के बाद दाहिनी ओर दिखने वाली तीन लाइनों पर टैप करें।
  • इसके बाद Withdraw के ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने बैंक से जुड़ी कुछ डिटेल्स डालनी होंगी।
  • यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी जीती हुई राशि 3 दिन में आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

FAQs | Binomo Mobile App Se Paise Kaise Kamaye

Binomo App से क्या होता है?

बिनोमो एक ऑनलाइन ट्रेडिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे ट्रेडिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जो लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए यह एप काफी फायदेमंद है। इसमें आप बाइनरी ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल $10 की जरूरत होती है।

मैं Binomo App से कितना कमा सकता हूं?

इस एप पर ट्रेडिंग करके कोई व्यक्ति कितना कमा सकता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितनी बार ट्रेडिंग करता है और कितनी बार जीतता है। हार या जीत केवल आपके अनुमान के सही या गलत होने पर निर्भर करती है।

Binomo Trading क्या है?

बीनोमो एप में अकाउंट बनाने के बाद लाइव ग्राफ यूजर को दिखाया जाता है, जिसे देखकर निवेशक को यह अंदाजा लगाना होता है कि ग्राफ ऊपर जाएगा या नीचे।

यह अनुमान लगाने के बाद अप या डाउन बटन पर टैप करना होता है।
इसे ही बिनोमो ट्रेडिंग कहा जाता है, जिसमें सही अनुमान लगाकर आप हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं।

निष्कर्ष- Binomo App in Hindi

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि किस तरह आप घर बैठे केवल अपने मोबाइल फोन की मदद से ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल Binomo Mobile App अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।

बीनोमो आपको काफी सारी सुविधाएं देता है जिसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है। यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख Binomo App Kya Hai और Binomo App से पैसे कैसे कमायें पसंद आया हो तो कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें।

Leave a comment