UPI ID Kya Hoti Hai – यूपीआई आईडी क्या होती है इसे कैसे बनाते हैं

UPI ID Kya Hoti Hai: दोस्तों, UPI ID की मदद से ऑनलाइन पैसे का लेन देन करना बहुत ही आसान हो गया है। हम घर बैठे कोई भी सामान खरीदते हैं और आसानी से UPI के जरिए सीधे अपने Bank Account से Online Payment कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें एक यूपीआई आईडी बनाना होता है। तो चलिए आपको बताते हैं यूपीआई आईडी क्या होती है, UPI ID किसे कहते हैं, UPI ID कैसे बनायें और इसे कैसे इस्तेमाल करें।

यदि आप, UPI ID कैसे बनाते हैं, UPI Address कैसे बदला जाता है, UPI के फायदे क्या हैं, इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में UPI ID Kya Hoti Hai (यूपीआई आईडी क्या होती है) के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

what-is-upi-id-kya-hoti-hai-kaise-banaye-in-hindi
UPI ID किसे कहते हैं- Meaning in Hindi

What is UPI Full Form in Hindi- UPI ID क्या होती है

UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) होता है।

ये भी पढ़ें…
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
MPL Kya Hai- MPL se paise kaise kamaye
Google AdSense क्या है | Google AdSense से पैसे कैसे कमायें
Affiliate Marketing क्या है- इससे पैसे कमाना कैसे शुरू करें?
Chegg India Kya Hai | Chegg India se paise kaise kamaye!

UPI क्या होता है – UPI ID Kya Hoti Hai

UPI का मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) होता है। ये एक प्रकार का Instant Payment System है जिसे इंडिया के नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन (NPCI) द्वारा बनाया गया था। ये अपने यूजर्स को एक बैंक से दूसरे बैंक, या फिर एक ही बैंक के अलग अलग अकाउंट में मोबाइल से पैसे का लेन देन करने की सुविधा प्रदान करता है।

UPI को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नियंत्रित किया जाता है। देश के लगभग सभी बैंक यूपीआई इनेबल्ड हैं। इसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में पैसे एक बैंक अकाउंट से किसी भी अन्य अकाउंट में भेज सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास UPI ID होनी चाहिए। चलिए जानते हैं यूपीआई आईडी क्या होती है?

UPI ID कैसी होती है और ये क्या है

आपको यदि किसी के खाते में पैसे भेजने हैं या अपने बैंक खाते में पैसे मंगवाने हैं तो इसके लिए अकाउंट नंबर और IFSC कोड की जरूरत होती है। जिसे हर समय याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा सभी को हर समय अपनी बैंक डिटेल बताना भी सही नहीं होता।

यह ऑनलाइन पेमेंट का एक ऐसा तरीका है जिससे आप किसी अन्य बैंक की उपरोक्त जानकारी जाने बिना भी, केवल UPI ID के जरिए ही बैंक खाते में मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ आप आप दिन के 24 घंटो में से कभी भी उठा सकते हैं।

UPI ID को आप अपने मोबाइल से बना सकते हैं और बदल भी सकते हैं ये देखने में इस प्रकार की होती है: Yourname@upi, yourmobileno@ybl

इसमें आपका नाम या फिर मोबाइल नंबर जो आपके बैंक खाते से लिंक होता है, UPI आईडी का हिस्सा हो जाता है और आपका Permanent UPI Address बन जाता है। अब आप जान चुके हैं कि UPI ID Kya Hoti Hai, आईये इसके बाद जानते हैं कि UPI ID Kaise Banate Hain?

मोबाइल फ़ोन से UPI ID कैसे बनायें- UPI ID Kaise Banti Hai

आप इस ID को Phone Pe, BHIM UPI, Google Pay, Amazon Pay या फिर Paytm, इनमें से किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन पर बना सकते हैं। इसके लिए ऊपर बताये गए APPS, आपको प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने होंगे। और ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। चलिए अब ये देखते हैं की किन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना UPI ID बना सकते हैं।

BHIM UPI ID कैसे बनाते हैं- BHIM UPI ID Kaise Banaye

  • इसके लिए अपने मोबाइल फोन में भीम ऐप खोलें।
  • इसके बाद आपको इस ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान वही मोबाइल नंबर जोड़ें जो आपके बैंक खाते से लिंक है।
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड का 16 अंको का नंबर भरें ।
  • इसके बाद अपना BHIM UPI ID बनाएं।
  • आपका यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आईडी इस तरह से दिखाई देगा – आपकामोबाइलनंबर@upi
  • अब आप इस आईडी के जरिए किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या फिर पैसे अपने अकाउंट में ले सकते हैं।

Phone Pe UPI ID Kaise Banaye

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में फोन पे ऐप ओपन करें।
  • अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को फोन पे ऐप पर रजिस्टर करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा उसे वेरिफाई होने दें।
  • इसके बाद उस बैंक का नाम चुनें जिसमें आपका खाता है।
  • जैसे ही आपका बैंक अकाउंट, फोन पे से लिंक हो जायेगा इसके बाद इसकी आईडी भी बन जायेगी।
  • इसके बाद छह अंको का UPI PIN बनाएं।
  • इसी पिन के जरिए आप कोई भी पेमेंट अप्रूव कर पाएंगे।
  • आपका फोन पे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आईडी इस तरह से दिखाई देगा – आपकामोबाइलनंबर@ybl

Google Pay UPI ID कैसे बनाएं- GPay UPI ID Kaise Banaye

  • इसके लिए आप पहले प्ले स्टोर से गूगल पे ऐप इंस्टॉल करें।
  • ऐप को ओपन करें और दाहिनी तरफ दिख रहे प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करें।
  • यहां आपको बैंक खाता जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अपने बैंक खाते को चुनें और वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा होने दें।
  • अब Manage UPI ID पर क्लिक करें और यूपीआई पिन बनायें।
  • इस तरीके से आप यूपीआई आईडी गूगल पे के लिए बना सकते हैं।
  • आपका गूगल पे आईडी इस तरह से दिखाई देगा – आपकानाम@बैंककानाम
ये भी पढ़ें…
VPN Kya Hota Hai | 10 Best VPN Services
PDF File Ko Lock Aur Unlock Kaise Kare
Driving License Ko Online Kaise Banate Hain
Meter Number se Bijli Bill Kaise Nikale online
Nitrogen Purging क्या होती है?

UPI ID कौन कौन सी सुविधाएं देता है

  • यूपीआई में आप अपना बैंक खाता जोड़ सकते हैं और हटा भी सकते हैं
  • आप यूपीआई पिन बना सकते हैं और बदल भी सकते हैं।
  • आप इससे अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसों का लेन देन कर सकते हैं, वो भी अकाउंट नंबर का इस्तेमाल किए बिना।
  • इसमें ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा मिलती है।
  • आप बिजली बिल भुगतान और अन्य कई तरह के बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
  • इसमें आपने जिस भी बैंक खाते से लेन देन किया है, उस लेन देन की हिस्ट्री और पूरी डिटेल देख सकते हैं।

UPI ID के फायदे क्या हैं- UPI ID Ke Fayde

  • इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकतें हैं। ये यूपीआई का सबसे बड़ा फायदा है।
  • कोई भी व्यक्ति आसानी से यूपीआई का इस्तेमाल कर सकता है इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।
  • आप पूरे दिन में किसी भी समय, चाहे दिन हो या रात, यूपीआई को इस्तेमाल कर पैसे का लेन देन कर सकते हैं।
  • जो भी व्यक्ति यूपीआई का इस्तेमाल करता है उसे इसके लिए किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता।
  • आप खाता नंबर या किसी अन्य बैंक डिटेल के बिना ही केवल एक आईडी से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
  • इसमें आपको अपने बैंक डिटेल्स को याद रखने की कोई जरूरत नही है, आप केवल छह अंको का यूपीआई पिन याद रखें।

FAQs- UPI ID क्या होती है?

मेरा UPI ID क्या है?

आपके यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आईडी में या तो आपका मोबाइल नंबर होता है या फिर आपका नाम, और उसके साथ बैंक का नाम भी जुड़ा होता है। आप जिस यूपीआई एप का प्रयोग करते हैं उसमें आसानी से अपनी यूपी आईडी चेक कर सकते हैं।

UPI ID कैसे पता करें?

यदि आप फोन पे, गूगल पे, भीम यूपीआई या फिर पेटीएम इनमें से कोई भी ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी यूपीआई आईडी पता करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए दाहिने ओर सबसे ऊपर दिख रहे प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना होगा।

यहां पर आपको अपना यूपीआई का आईडी दिखाई देगा या फिर आप यूपीआई सेटिंग में जाकर भी आईडी देख सकते हैं।

यूपीआई आईडी कैसे बनाया जाता है?

अलग-अलग यूपीआई एप में Unified Payments Interface ID बनाने के लिए लगभग एक जैसे ही स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं। हमने इस आर्टिकल में आपको फोन पे यूपीआई, गूगल पे यूपीआई और भीम यूपीआई आईडी बनाने के तरीके बताए हैं।

अगर आप इन स्टेप्स को सही से फॉलो करते हैं तो मोबाइल फोन में आपकी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आईडी बन जाएगी।

यूपीआई पिन कितने अंको का होता है?

यूपीआई पिन चार से छह अंको का होता है। यह एक तरह का सीक्रेट पासवर्ड होता है जो आपको यूपीआई आईडी बनाते समय ही सेट करना होता है।

इसी पिन को भरने के बाद ही आप यूपीआई एप से किसी तरह का पेमेंट कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें कभी भी अपना यूपीआई पिन कभी किसी को नहीं बताना चाहिए।

एसबीआई UPI लिमिट कितनी होती है?

एसबीआई अकाउंट को यूपीआई से लिंक करके आप आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक लिमिट रखी गई है।

कोई भी व्यक्ति एक दिन में एक लाख रुपए से ज्यादा किसी अन्य खाते में नहीं भेज सकता है। इसके लिए आपको ट्रांजेक्शन के बाद 24 घंटे पूरे होने का इंतजार करना होगा।

UPI किसके द्वारा बनाया गया है?

ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया को और भी ज्यादा सुरक्षित और आसान करने के लिए 16 अप्रैल 2011 में यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया है।

यूपीआई, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियंत्रण में रहता है। इसका बनाने का उद्देश्य, पैसों के लेन देन में होने वाली किसी भी प्रकार के फ्रॉड को कम से कम करना है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको बताया कि UPI ID Kya Hoti Hai और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है। हमने अलग-अलग यूपीआई एप्स में यूपीआई आईडी बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया है। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI के बारे में न पता हो।

इसका इस्तेमाल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ज्यादा आसान और अधिक सुविधाजनक होने के कारण सभी लोग पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

यदि आपने अभी तक अपनी Unified Payments Interface ID नहीं बनाई है तो इस आर्टिकल में बताए गए तरीके फॉलो करके आप अपनी आईडी जरूर बनाएं। इससे आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताया है।

Leave a comment